Thursday 24 December 2020

जनपद फतेहपुर: दैनिक यूनिवर्स टाइम समाचार पत्र का हुआ विमोचन

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
फतेहपुर जनपद

आज दिनांक 23:12 2020 दिन बुधवार को कस्बा जहानाबाद के एक गेस्ट हाउस में दैनिक समाचार पत्र यूनिवर्स टाइम का विमोचन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में समाचार पत्र के प्रधान संपादक सुजान सिंह उपस्थित रहे उप संपादक अब्दुल अहद , संपादक डॉ आर सी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ प्रधान संपादक जी ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि  आज के समय में पत्रकारिता का गिरता स्तर  चिंता का विषय है सभी पत्रकार साथियों को इस पर गहन विचार करके पत्रकारिता का स्तर सुधारने का सुझाव दिया तथा डॉ आर सी श्रीवास्तव ने बताया की मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है जो समाज में परेशान जिनके साथ अन्याय हो रहा हो जिनकी कोई सुन ना रहा हो या जिनको प्रशासन या दबंगों के द्वारा सताया जा रहा हो उनको न्याय दिलाने का कार्य मीडिया के द्वारा किया जाता है मीडिया  के लोग अपनी ताकत को पहचाने कलम की ताकत को पहचाने और निष्पक्ष तरह से कार्य करने की कोशिश करें वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अब्दुल अहमद ने सबको एकजुटता बनाकर कार्य करने की प्रेरणा दी कार्यक्रम में दैनिक यूनिवर्सि टाइम के जिला फतेहपुर, जिला कानपुर देहात, कानपुर नगर ,हमीरपुर ,कौशांबी, उन्नाव, बांदा आदि जिले के ब्यूरो चीफ वा बिंदकी, घाटमपुर, जहानाबाद व अन्य जिलों के संवाददाता भी मौजूद रहे मुख्य अतिथि ने दैनिक यूनिवर्स टाइम के पूरे परिवार को इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्साहवर्धन किया और लोगों को एकजुटता बनाते हुए निष्पक्ष ढंग से कार्य करने की नसीहत दी इस मौके पर जहानाबाद के अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से राजा अवस्थी, धर्मेंद्र सिंह यादव ,नूर मोहम्मद ,अविनाश श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी ,जौहर रजा, नरेशओमर ,राम बहादुर निषाद ,प्रिया सिंह, रवि प्रजापति, मोहित दुवेदी ,सलमान खान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे|

 फतेहपुर से शफीक की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...