Monday 21 December 2020

फतेहपुर जनपद:देवमई ब्लाक प्रमुख कुश वर्मा ने किसानों के समर्थन में निकाली विशाल बाइक रैली...

ब्रेकिंग हिंदुस्तान की नजर न्यूज़ टुडे /मो फिरोज अहमद की रिपोर्ट...


फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जहानाबाद के ओंग मैं देवमई ब्लॉक प्रमुख कुश वर्मा जिला उपाध्यक्ष सुरेश पाल एवं जहानाबाद विधानसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह पटेल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कस्बे से चलकर कृषि बिल वापस लो के नारे लगाते हुए बाइक जुलूस ओंग. देवमई. बैटका चौराहा. मुसाफा. सकुरा होते हुए कस्बा जहानाबाद पहुंची जहां लालूगंज बाजार.. बाकरगंज ..औरंगाबाद होते हुए बस स्टॉप परिसर में नुक्कड़ सभा मैं परिवर्तित होकर समापन हुआ..
इस सभा में सपा नेता देवमई ब्लॉक प्रमुख कुश वर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए तीन कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया और का सरकार लगातार किसानों को परेशान कर रही है.
किसानों का ध्यान नहीं डाला जा रहा है किसान व्यापारियों के हाथों सस्ते दामों में धान बेचने को विवश है.
इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश पाल एवं जहानाबाद विधानसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा 25 दिसंबर से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कृषि कानून के विरुद्ध वक्त किसानों के समर्थन में चौपाल लगाकर इसका विरोध करेंगे..
वहीं समाजसेवी अनीश कैप्टन ने कहा सरकार किसानों और नौजवानों के साथ धोखा कर रही है और किसानों को करोना काल में परेशान कर रही है...
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कुश वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश पाल जी, विधानसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व नगर अध्यक्ष ताज अंसारी, समाजसेवी अनीश कैप्टन, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पी यादव जी, छात्र सभा नेता सैयद इजहार  उद्दीन :अंजनी राणा:मनोज गुप्ता,अंबुज उत्तम, साहिल मंसूरी, साहिल राइन, अनवर यादव, गोलू यादव, देवा यादव.;मोहसिन खान; साहबान; कामरान आदि लोग मौजूद रहे....

No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞