Wednesday 9 December 2020

एक शातिर ठग ने महिलाओं को झांसा देकर ठगे लाखों रुपए

 हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

ब्यूरो चीफ जाहिद अली


सफीपुर उन्नाव 

सफीपुर तथा बांगरमऊ इलाके में महिलाओं को झांसा देकर ठगे लाखों रुपए




पूरा मामला है उन्नाव जनपद के तहसील सफीपुर व थाना सफीपुर का जहां एक ठग ने बांगरमऊ तथा सफीपुर की कई महिलाओं को बनाया अपना शिकार 


और ठग ले गया लाखों रुपए ठग युवक ने महिलाओं से अपने आप को माइक्रो फाउंडेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताया था 


प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन 15 लोगों से पैसे लेकर ठग रफूचक्कर हो गया जिसमें कुछ पुरुष और कुछ महिलाएं थी कई महिलाओं से युवक ने 1150 रुपए जमा कराए और कागज तैयार किए और बोला कि बीमा कंपनी से आप सभी को 35000 रुपए का लोन देंगे आज उसने 03:00pm बजे का समय भी दिया लेकिन 03:00pm बजे से पहले ही ताला लगा कर रफूचक्कर हो गया जिसकी शिकायत महिलाओं ने सफीपुर कोतवाली मैं की है वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच की जा रही है

उन्नाव से मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞