Saturday 26 December 2020

औरास उन्नाव :आधार कार्ड के नाम पर बच्चों से लिया जा रहा है ₹500रुपए से ₹1000रुपए तक

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
उन्नाव.. 

जनपद उन्नाव तहसील हसनगंज थाना औरास विकासखंड औरास में प्राप्त जानकारी के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बच्चों के आधार कार्ड निशुल्क बनने का आदेश तो जारी हो गया लेकिन उन बच्चों से भी आधार कार्ड बनवाने के लिए पैसा पैसा लिया जा रहा है जबकि


कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का मुफ्त में आधार कार्ड बनने के लिए सरकार ने विद्यालय में  कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने के लिए भले ही निर्देश जारी किए हो

 लेकिन सरकार के आदेशों का पालन खंड शिक्षा अधिकारी के कर्मचारी ताक पर रखकर पैसा कमाने का नया तरीका खोज निकाला है जिसमें कार्यालय में बैठकर ही एजेंटों के माध्यम से बड़े स्तर पर बच्चों से पैसा लेकर आधार कार्ड बनाने के लिए बाध्य होना पड़ता है 

और यदि कोई विरोध भी करता है तो उसको कार्यालय से भगाने का काम वहां पर उपस्थित आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी करते है और अभद्रता पर भी आमादा हो जाते हैं


एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों का आधार कार्ड संशोधन और नया बनाने के नाम पर उनसे 500 रुपए से 1000 रुपए तक लोगों से वसूला जा रहा है 
और आधार कार्ड ब्लॉक में अन्य प्राइवेट सेंटर ना होने के कारण लोग मायूस होकर सेंटर पर पहुंचकर सेंटर संचालक को पैसे देने पर मजबूर हो जाते हैं


 क्योंकि बगैर आधार कार्ड के कोई भी सरकारी सुविधा का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे जिसका लाभ उठाकर कार्यालय के कर्मचारी जमकर पैसे का बंदरबांट करते है और आधार कार्ड के लिए नामित किए गए एजेंटों के द्वारा क्षेत्रीय लोगों को परेशान किया जा रहा हैl

उन्नाव से
हिन्दुस्तान की नजर के लिए ब्यूरो चीफ जाहिद अली के साथ मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞