Wednesday 28 October 2020

पुरवा उन्नाव : रावण वध के बाद भरत मिलाप व राम राज्याभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न किया गया


पुरवा


नगर की प्राचीन संस्था राघवेन्द्र सामाजिक एवम सास्कृतिक समिति द्वारा परंपरा का निर्वाह करते हुए रावण वध भरत मिलाप व राम राज्याभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।कार्यक्रम में कोविड 19 का पालन किया गया इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और भगवान की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।


 नगर की ऐतिहासिक कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष तीन दिवसीय राम लीला एक दिवसीय भरत मिलाप व दो दिवसीय दंगल का आयोजन होता आया है इस वर्ष कोविड 19 की वजह से शासन की गाइड लाइन के कारण तीनो कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे 


सोमवार को राम लीला मैदान शीतल गंज में कमेटी के अध्यक्ष जुगुल किशोर गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने भगवान श्री राम लक्ष्मण व सीता की आरती के बाद रावण बध तथा भरत मिलाप और राम राज्याभिषेक कार्य क्रम सम्पन्न किया गया ।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेम शंकर गुप्ता ने कहा दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है 


भजपा नेता बाल शंकर त्रिपाठी ने कहा राम के चरित्र का अनुसरण सभी को करना चाहिए ।


भरत मिलाप कमेटी के संयोजक योगेंद्र द्विवेदी ने कहा भगवान राम मर्यादा के संवाहक थे हम सब उनके अनुयायी इसलिए जो भी कार्यक्रम हुआ है वह शासन के नियमो का पालन करते हुए मर्यादित ढंग से किया गया है ।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सतीश कुशवाहा अजय गुप्ता प्रशांत बाबुल राजू अंशु अनूप शिव नारायण थे ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...