Saturday 3 October 2020

वर्तमान सरकार की निजी करण नीति के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन

वर्तमान सरकार की निजी करण नीति के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन 


 


वर्तमान सरकार की निजी करण नीति के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर आज तीसरा दिन भी जारी रहा 3 घंटे का कार्य बहिष्कार उक्त आंदोलन में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों जूनियर इंजीनियरों अभिनेताओं ने अपराहन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक 3 घंटे कार्य का बहिष्कार किया उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों की कल हुई गिरफ्तारीयों के विरोध में आज देशभर में बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किए। दर्शकों को बताना चाहता हूं कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर मशाल जुलूस निकाल रहे उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों की गिरफ्तारी की देशभर में निंदा की गई पनकी पावर हाउस मैं हुई सभा की अध्यक्षता इंजीनियर एमएम चतुर्वेदी ने की सभा में इंजीनियर एस सी मिश्रा श्री अरविंद त्रिपाठी,एस टी इमाम,डी सी शुक्ला ,नवीन चौधरी,राहुल शर्मा,के के समेले,एकता ठाकुर,प्रवीण तिवारी,विनीत दुबे,संदीप कुमार,सुमित,राजाराम सत्य प्रकाश,रवि श्रीवास्तव,दीपक अवस्थी किरण बाला,सौम्या माथुर अन्य सदस्यों ने प्रदर्शन में पूर्ण सहभागिता की कार्यक्रम संयोजक अनुराग कुमार पांडे ने उपस्थित सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त कर आंदोलन को 3 घंटे का कार्य बहिष्कार कर  समाप्त  किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...