Wednesday 28 October 2020

पुरवा उन्नाव :दहेज प्रथा का अंत कब,की परिचर्चा गोष्ठी में दर्जनों लोगों ने दहेज न लेने की ली सामूहिक शपथ


सामाजिक संस्था नवयुग जनचेतना द्वारा चलाई गई मुहिम *दहेज प्रथा का अंत कब* की परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन विकासखंड पुरवा के सभागार में किया गया जिसमें विकासखंड पुरवा में तैनात सफाई कर्मचारी गण ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लेखाकार कंप्यूटर ऑपरेटर ग्राम प्रधान अन्य ग्रामीण जनों सहित लगभग 120 लोग शामिल हुए जिन्हें संस्था अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने दहेज रूपी दानव के प्रति अपने संबोधन में दहेज की मांग करने वालों के विरुद्ध इतना प्रेरित किया कि उपस्थित पूरा जनसमूह ने हाथ खड़ा कर इस मुहिम के समर्थन की घोषणा की जिनमें से *रजनीश कुमार ने घोषणा की कि मेरी शादी आगामी अप्रैल माह में होनी है जिसमें मै दहेज मांग कर शादी नहीं करूंगा* संस्था के विचारों से प्रेरित होकर सुनील अनुज कुमार मुकेश पंकज दिनेश उमेश दिलीप यशवंत राजेश कुमार सहित लगभग *दो दर्जन लोगों ने सामूहिक शपथ ली कि मैं इस मुहिम को अपने घर से शुरू कर जन जन तक पहुंचाउंगा


 इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामकृष्ण अशोक सैनी राजकुमार लेखाकार देवेश राजेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग इस मुहिम की परिचर्चा के हिस्सा बने ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...