Friday 30 October 2020

औरास उन्नाव: करंट लगने से पुजारी की हुई मौत 35 वर्षों से कर रहे थे मंदिर की सेवा

डांणे बाबा के मंदिर पर काफी वर्षों से सेवा में लगे पुजारी जो विद्युत के बोर्ड से प्लक निकालते समय अचानक करंट आ गई जिससे पुजारी गंभीर अवस्था में नीचे गिर गए जहां बाबा के साथ रह रहे सेवक ने दौड़कर बाबा को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरास लाए जहां चिकित्सकों ने बाबा को मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।


 


प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर दास बाबा निवासी दूबादून पुरवा बाँगरमऊ ने खुटेहना डांणे बाबा के मंदिर पर लगभग 35 वर्षों से मंदिर की सेवा करते हुए चले आ रहे थे अचानक सुबह मंदिर प्रांगण में लगे विद्युत के बोर्ड में प्लक निकालते समय अचानक से बिजली प्लक में आ गई जिससे बाबा को करंट लगने की वजह से नीचे गिर पड़े और काफी समय तक पडे रहे बाबा का शिष्य दौड़कर बाबा को उठाने का प्रयास किया किंतु जब बाबा को नहीं उठा सके तो वहां पर उपस्थित ग्रामीणों को बुलाकर पीएचसी औरास लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बाबा को मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है


 


उन्नाव से


हिंदुस्तान की नजर के लिए ब्यूरो चीफ जाहिद अली के साथ मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...