Wednesday 28 October 2020

औरास उन्नाव:अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को किया गया सील


जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन कराते हुए बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित काव्या पाली क्लीनिक को डॉक्टर व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सील करा दिया गया और उच्च अधिकारियों को कृत कार्रवाई की रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई


 


प्राप्त जानकारी के अनुसार काव्या पाली क्लीनिक चिटकोहरा मजरा पुरथ्यावा औरास में संचालित है । जो कि बगैर रजिस्ट्रेशन के स्वास्थ्य विभाग के मिलीभगत से संचालित हो रहा था जिसमें बबलू पुत्र नोखे ने जिलाधिकारी उन्नाव को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए अवगत कराया था जिसमें बबलू के पिता नोखे को क्लीनिक में डॉक्टर के द्वारा भर्ती करा लिया गया था और उसमें मनमाने पैसे भी लिए गए और उसके बावजूद नोखे को मरणासन्न के कगार पर पहुंचा दिया और परिजनों को लखनऊ में भर्ती कराने की बात कही लेकिन अपनी बात से मुकर जाने के पश्चात पीड़ित दर-दर भटकता रहा और उसके बाद जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुई घटना के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिस पर संज्ञान लेते हुए काव्या पाली क्लीनिक को सील करने के निर्देश दिए जिसमें बुधवार को पीएचसी औरास कि डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से उक्त क्लीनिक को पूरी तरीके से सील कर दिया गया और कृत कार्रवाई की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है 


 


 *उन्नाव से*


*हिंदुस्तान की नगर के लिए ब्यूरो चीफ जाहिद अली के साथ मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट*


No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞