Monday 4 January 2021

ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लकड़ी का व्यापार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली
पीयूष सिंह के साथ अभिनेष सिंहकी खास रिपोर्ट

आसीवन उन्नाव


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे। अभियान के तहत थाना आसीवन पुलिस द्वारा ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लकड़ी का व्यापार करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

उपनिरीक्षक श्री राम आसरे चौधरी व कांस्टेबल विमल कुमार व कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार के थाना आसीवन से रवाना होकर संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन तलाश अपराधी मामूर थे कि उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की मु0अ0सं0   187/020 धारा 407/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471 भादवी से संबंधित मियागंज चौराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है इस सूचना पर उप निरीक्षक मय  पुलिस बल के विलंब ना करते हुए मियागंज चौराहे पर नसीम अहमद पुत्र नट्टू निवासी भटपुरा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को समय करीब 9:10 बजे पकड़ लिया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 15/ 07 /20 20 को थाना हाजा पर फर्जी नंबर प्लेट ट्रक में लगाकर लकड़ी का व्यापार करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत हुआ था अभियुक्त उपरोक्त काफी दिनों से पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था अभियुक्त की निशानदेही ट्रक की फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई नियमानुसार विविध कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा l

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...