Saturday 23 January 2021

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

औरास उन्नाव :
स्कॉलर मिशन स्कूल,औरास के सभागार में भव्य किंतु सादगी पूर्ण ढंग से राष्ट्र समर्पित नवजवान मंच,नवोदय कोचिंग इंस्टिट्यूट,लक्ष्य कम्पटीशन एकेडमी,विनोबा भावे पुस्तकालय एवं स्कॉलर मिशन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से थानाध्यक्ष राजबहादुर,राष्ट्र समर्पित नवजवान मंच के संस्थापक उमेश तिवारी,अध्यक्ष रामजीवन कनौजिया, सभी शैक्षिक संस्थाओं के प्रधान शिक्षक अनुज मिश्रा,शिक्षिका ज्योति पाल,वंदना यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में नेता जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

कार्यक्रम में राष्ट्र समर्पित नवजवान मंच के *युवा अध्यक्ष रामजीवन कनौजिया ने कहा कि,"नेताजी सुभाष चंद्र* बोस इतिहास में एक ऐसे युग पुरुष हैं जिनसे देश की युवा शक्ति हजारों वर्षों तक देश के प्रति सर्वोच्च बलिदान करने की प्रेरणा लेती रहेगी।" इनके अतिरिक्त *थानाध्यक्ष राजबहादुर ,संस्थाओं के संस्थापक उमेश तिवारी एवं प्रधान शिक्षक अनुज मिश्रा* ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। ब्यूरो चीफ जाहिद अली के साथ हिंदुस्तान की नजर के लिए संवाददाता मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞