Saturday 9 January 2021

पनकी के महावीर अस्पताल से प्रताड़ित पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां लगाई गुहार

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 

कानपुर महानगर...... पिछले कई दिनों से पनकी के महावीर अस्पताल में अपना इलाज करा रही गजनेर निवासी महिला उमा देवी एवं उनके परिवार जनों को महावीर अस्पताल से अत्यधिक प्रताड़ित किया गया।
आपको बताते चलें कि प्रताड़ित पीड़ित उमा देवी के पास प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना एवं गोल्डन कार्ड होने के बावजूद भी महावीर अस्पताल में प्रताड़ित एवं अवैध वसूली की गई जबकि जब महिला एवं महिला का परिवार भर्ती होने अस्पताल में आया तो अस्पताल के दबंग संचालक ओंकार सिंह ने आयुष्मान योजना कार्ड के सभी लाभ देने की बात कही और बहला-फुसलाकर भर्ती करा लिया गया आईसीयू में कई दिन रखा गया उसका पूरा खर्चा 70 से 80 हजार वसूला गया एवं दवाई का अलग पैसा लिया गया उसके बाद कार्डियोलॉजी भेजा गया वहां पर अलग पैसा लिया गया फिर जब डिस्चार्ज होने की बात आई तब पीड़िता से ₹90000 लिए गए अब समझ में नहीं आ रहा है कि जब प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना कार्ड गोल्डन कार्ड होने के बावजूद भी अगर किसी गरीब परिवार का पैसा लग रहा है तो फिर यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए गए योजनाओं का लाभ किसको दिया जाएगा जबकि कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर वार्ता किए जाने पर यह ज्ञात हुआ कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत एक लाख से लेकर पाच लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जाता है दबंग महावीर अस्पताल के संचालक को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जी योजनाओं का कोई परवाह नहीं गरीब पीड़ित परिवारों को झुठला पुतला कर अस्पताल में भर्ती करा कर अवैध तरीके से बिल बनाकर अवैध वसूली की जाती है और मरीज को कोई लाभ भी नहीं मिलता उल्टा मरीज के शरीर में दवाई का इंफेक्शन हो जाने के बाद भी अस्पताल संचालक अस्पताल कर्मचारी दबंगई करके गरीब परिवार की आवाज को दबा देते हैं।
पीड़ित परिवार एवं महिला उमा देवी ने एक समाज सेवी संस्था के माध्यम से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के यहां न्याय की गुहार लगाई है और कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां लिखित में ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी एवं मुख्यमंत्री इस मामले को संज्ञान में लेकर क्या कार्रवाई करते हैं अगर इस पर कार्यवाही नहीं होती है तो प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ क्या अमीर उद्योगपति परिवारों को दिया जाएगा जिनके पास पैसे का रसूख है जबकि यह योजनाएं गरीबों के लिए चलाई जाती है।

ब्यूरो चीफ जितेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...