Monday 4 January 2021

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के पदाधिकारियों ने मनायी सावित्रीबाई फुले की जयंती


हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली
पीयूष सिंह के साथ अभिषेख सिंह की रिपोर्ट

सफीपुर उन्नाव
रविवार को अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के जिला उपाध्यक्ष देवकी नन्दन सैनी द्वारा कस्बे के माता शंकरी देवी निकट अावास पर माली समाज की बैठक अायोजित की गई ।  जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर ने देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उनके स्मृति चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धापूर्वक नमन किया। तत्पश्चात श्रीमाली महासभा के पदाधिकारियों ने भी माता सावित्री बाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष मनीष सैनी व जिला उपाध्यक्ष मुकेश सैनी ने सावित्री बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन का परिचय दिया। साथ ही माली समाज को शिक्षा से जोड़ने, संगठित रहने सावित्री बाई के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की बात कही। उन्होंने बताया कि सावित्री बाई ने पिछड़ी जातियों को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। 
जिला संयोजक छोटे लाल श्री माली ने कस्बे में आयोजित समाज की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे देवकी नन्दन सैनी का आभार व्यक्त करते हुये समाज को आगे बढाने में सहयोग दिए जाने की अपील की।।

वहीं बेठक के दौरान जिलाध्यक्ष मनीष कुमार श्रीमाली ने अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा संगठन का विस्तार करते हुये बिन्दा प्रसाद श्रीमाली को जिला संरक्षक,नीरज श्रीमाली जिला सचिव,राहुल सैनी को मीडिया प्रभारी,कमलेश श्रीमाली को ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत कर समाज को हर क्षेत्र में आगे बढाने की अपील की।
इसके बाद नीरज श्रीमाली को नगर पंचायत सफीपुर का सभासद मनोनीत होने पर संगठन की कार्यकारिणी ने उन्हे सावित्री बाई फुले जी की स्मृतिचित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।।
इस मौके पर भईया लाल सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष,छोटेलाल सैनी जिला संयोजक,मनीष सैनी जिलाध्यक्ष,देवकी नन्दन सैनी जिला उपाध्यक्ष,मुकेश सैनी जिला उपाध्यक्ष ,शिवमंगल सैनी  महासचिव,गणेश सेैनी जिला कोषाध्यक्ष, कमलेश सैनी जिला सचिव,सुनील सैनी,गौरी शंकर सेैनी,जयकरन सैनी,विकास सैनी, समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।।
 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...