Thursday 6 June 2019

सरकार ने संसद सत्र के लिए कांग्रेस का सहयोग मांगा, बुलाई सत्र पूर्व सर्वदलीय बैठक


  •  

  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

  • नई दिल्ली/लखनऊ। सरकार ने 17 जून से शुरू हो रहे संसद सत्र के लिए बुधवार को विपक्षी दल कांग्रेस का सहयोग मांगा। सूत्रों के अनुसार, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने मंत्रालय के दो राज्य मंत्रियों अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन के साथ राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। मंत्रियों ने ईद-उल-फित्र के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को शुभकामनाएं दी और आगामी संसद सत्र में उनकी पार्टी का सहयोग मांगा।


  • सूत्रों का कहना है कि सरकार ने लोकसभा सत्र के मद्देनजर 16 जून को संसद में सर्वदलीय बैठक बुलाई है जहां वह संसद सत्र के सुचारू संचालन में सभी राजनीतिक दलों का सहयोग मांगेगी। लोकसभा सत्र की शुरुआत 17 जून से होगी। पहले दो दिनों में नए सांसदों के शपथ लेने के बाद 19 जून को अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। 
    बता दें, 17वीं लोकसभा का पहला संसदीय सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा, जिसमें 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा और 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा। पहले दो दिन लोकसभा के सभी निर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद 19 जून को स्पीकर के चुनाव के बाद 20 जून को संसद के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति संबोधित करेंगे। कुल तीस दिन के सत्र में 4 जुलाई को लोकसभा में सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। इसके बाद 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी इससे पहले इसी साल एक फरवरी को पीयूष गोयल ने सरकार की तरफ से अंतरिम बजट पेश किया था।




No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞