Thursday 6 June 2019

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35 वीं बरसी पर गोल्डन टेंपल में लहराए खालिस्तानी झंडे


  •  

  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

  • अमृतसर/लखनऊ। 80 के दशक में पंजाब के अब तक के सबसे बड़े खूनी संघर्ष ऑपरेशन ब्‍लूस्‍टार की आज 35वीं है। इस मौके पर पंजाब में कई जगह खास कार्यक्रम हो रहे हैं। आज खालिस्‍तान के समर्थन में होने वाले कार्यक्रमों पर सरकार की भी नज़रें हैं। इस बीच अमृतसर में गोल्‍डन टेंपल के नाम से प्रसिद्ध हरमंदिर साहिब में खालिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगने से तनाव हो गया। खास बात यह है कि भारी पुलिस बंदोबस्‍त के बीच वहां खालिस्‍तनी झंडे भी लहराए गए। 


  • प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी के मौके पर आज अमृतसर के अकाल तख्त में अखंड साहिब के पाठ का भोग डाला गया। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों के बीच हल्की फुल्की झड़प भी हुई है। इतना ही नहीं अरदास के बाद श्री हरिमंदिर साहिब के परिसर में खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए गए। इसके अलावा खालिस्तान के झंडों को भी लहराया गया। ये आलम तब है जब मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है.। किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...