Thursday 6 June 2019

कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी से निपटने हेतु मोदी सरकार ने 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया



  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


  • नई दिल्ली। लोकसभा के गठन के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विकास के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इस समय प्रधानमंत्री के सामने देश की कमजोर पड़ रही अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी चुनौती के रूप में सामने खड़ी है। जिससे निपटने के लिए भारत सरकार ने 8 कमेटियों का दोबारा गठन कर दिया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि उन आठों कमेटियों में गृह मंत्री अमित शाह शामिल है। 

    इन 8 कमेटियों में अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट, कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमोडेशन, कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स, केबिनेट कमिटी ऑन पॉलीटिकल अफेयर्स, केबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी, केबिनेट कमेटी ऑन इन्वेस्टमेंट एंड ग्रोथ, कैबिनेट कमेटी ऑन एंप्लॉयमेंट एंड स्किल डेवलपमेंट हैं। 

    इन कमेटियों में अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट का कंपोजीशन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पास रहेगा। 

    कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमोडेशन का कंपोजीशन अमित शाह , नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पियूष गोयल के पास रहेगा इसके अलावा विशेष तौर पर जितेंद्र सिंह और हरदीप सिंह पुरी को भी शामिल किया गया है। 

    कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डीवी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉक्टर एस जयशंकर, पियूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान रहेंगे।

    कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स का कंपोजीशन अमित शाह, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रवी शंकर प्रसाद, थावरचंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर और प्रहलाद जोशी को दिया गया है। इनमें विशेष तौर पर अर्जुन राम मेघवाल और बी मुरलीधरन को भी शामिल किया गया है। 

    कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉक्टर हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, अरविंद गणपत सावंत, और प्रहलाद जोशी शामिल है । 

    केबिनेट कमिटी आन सिक्योरिटी में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और जयशंकर हैं।

    कैबिनेट कमेटी ऑन इन्वेस्टमेंट एंड ग्रोथ में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल शामिल है। 

    कैबिनेट कमेटी ऑन एंप्लॉयमेंट एंड स्किल डेवलपमेंट में पीएम मोदी अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, पियूष गोयल, रमेश पोखरियाल, धर्मेंद्र प्रधान, महेंद्र नाथ पांडे, संतोष कुमार गंगवार और हरदीप सिंह पुरी हैं इनमें खासतौर पर नितिन गडकरी हरसिमरत कौर बादल, स्मृति ईरानी और प्रहलाद सिंह पटेल को भी शामिल किया गया है। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...