Wednesday 5 June 2019

खुले में नहाने को मजबूर महिला सिपाहियों में फूटा गुस्सा, किया प्रर्दशन कहा यह रोज की समस्या.


  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

  • वाराणसी। पुलिस लाईन गेट पर पुलिस प्रशिक्षु महिलाओ ने नहाते समय वीडियो बनाए जाने और अव्यवस्थाओं को लेकर महिला सिपाहियों ने जोरदार धरना प्रर्दशन किया। पुलिस ट्रेनिंग में आई लगभग 400 महिला पुलिस कर्मियों का आरोप है कि उनको खुले मैदान में नहाना पड़ता है, जिससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। नहाने के लिए एक ही टोटी होने की वजह से सभी प्रशिक्षु महिलाएं उसी का उपयोग करती हैं।


  • महिला पुलिस सिपाहियों का आरोप है कि नहाते समय का पुरुष वीडियो बनाते रहते हैं, जिससे उन्हें असुविधा का सामान करना पड़ता है।

    प्रशिक्षु महिला पुलिस कर्मियो का यह भी आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहींं हुई, जिससे मजबूरन आज सड़क पर उतरना पड़ा। प्रदर्शन बढ़ता देख मौके पर सीओ कैन्ट के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। सीओ कैन्ट के समझाने व आश्वासन देने के बाद प्रशिक्षु महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन समाप्त किया।



No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞