हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान
- वाराणसी। पुलिस लाईन गेट पर पुलिस प्रशिक्षु महिलाओ ने नहाते समय वीडियो बनाए जाने और अव्यवस्थाओं को लेकर महिला सिपाहियों ने जोरदार धरना प्रर्दशन किया। पुलिस ट्रेनिंग में आई लगभग 400 महिला पुलिस कर्मियों का आरोप है कि उनको खुले मैदान में नहाना पड़ता है, जिससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। नहाने के लिए एक ही टोटी होने की वजह से सभी प्रशिक्षु महिलाएं उसी का उपयोग करती हैं।
- महिला पुलिस सिपाहियों का आरोप है कि नहाते समय का पुरुष वीडियो बनाते रहते हैं, जिससे उन्हें असुविधा का सामान करना पड़ता है।प्रशिक्षु महिला पुलिस कर्मियो का यह भी आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहींं हुई, जिससे मजबूरन आज सड़क पर उतरना पड़ा। प्रदर्शन बढ़ता देख मौके पर सीओ कैन्ट के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। सीओ कैन्ट के समझाने व आश्वासन देने के बाद प्रशिक्षु महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन समाप्त किया।
Wednesday, 5 June 2019
खुले में नहाने को मजबूर महिला सिपाहियों में फूटा गुस्सा, किया प्रर्दशन कहा यह रोज की समस्या.
Featured Post
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...

-
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...
-
हिंदुस्तान की नज़र_HKN ब्यूरो चीफ जाहिद अली संवादाता मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट जनपद उन्नाव: नगर पालिका के जिम्मेदारों की मनमानी से फैल सकती...
No comments:
Post a Comment