हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान
-कमिश्नर ने सफाई सुपरवाइजरो में भरा जोश
-पॉलीथिन प्रतिबंधित है, इसके स्टोर एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करें- दीपक अग्रवाल
-सफाई का अच्छा कार्य करने वाले सार्वजनिक रूप से सम्मानित होंगे
वेबवार्ता/ डा0 कैलाश सिंह विकास
वाराणसी 13जून। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंडलीय ऑडिटोरियम में सफाई सुपरवाइजरो, सेनेटरी इंस्पेक्टर, नगर निगम के जे0ई0, ए0ई0 व अन्य पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए काशी को बेहतर साफ-सुथरा बनाने का जोश भरा। उन्होंने कहा कि बनारस में सफाई का बहुत कार्य हुआ है, लेकिन अभी अनुकरणीय मॉडल के रूप में साफ-सुथरा बनाने को और संजीदगी से कार्य करने की आवश्यकता है। इससे स्थानीय नागरिकों को प्रोत्साहित करें कि हर व्यक्ति की साफ सफाई के बारे में एक अच्छी सोच व आदत बन जाए। जिसे वह दिन-प्रतिदिन के व्यवहार में लाए।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि पहले हम अपने दायित्वों को भलीभांति निभाए। जो आमजन में प्रेरणादायी बने। हर सुपरवाइजर प्रतिदिन कम से कम दो 2 घंटे सुबह और शाम फील्ड में निरीक्षण करें और गंदगी होने के कारण उसके निदान पर कार्य करें। सफाई कर्मी जैकेट पहने ताकि पहचाने जा सके। व्यवसायिक क्षेत्रों में वहां के एसोसिएशन का सहयोग ले। गत्ते, पैकेजिंग, मैटेरियल की वेस्ट, खानपान में दोना-पत्तल आदि के लिए व्यवस्थित डस्टबिन व उनके समयबद्ध निस्तारण की प्लानिंग रखें। गंदगी फैलाने वालों को टोका-टाकी करें, फिर भी नहीं मानने पर जुर्माना लगाएं। कमिश्नर ने कहा कि कूड़ा जितना कम जमीन को छूवेगा, उतनी कम गंदगी होगी। सुपरवाइजर प्रॉब्लम सॉल्वर बने। छोटी-छोटी कमी जैसे कूड़े से नाली चोक, खुला कूड़ा का ढेर लगाना जिसे आवारा पशु एवं कुत्ते छीतरा देते हैं आदि को तत्काल निस्तारण करें। ताकि बड़ी समस्या नहीं बने। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को गुणवत्ता से बढ़ाएं।
पॉलीथिन प्रतिबंधित है। इसके विक्रय, स्टोर, बनाने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करें। व्यापक स्तर पर पॉलिथीन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाएं। कमिश्नर ने सुपरवाइजरो से भी सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि सफाई एक दुरूह कार्य है। सफाईकर्मी की सुरक्षा व सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। सफाई कर्मी से अभद्रता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। सफाईकार्मिकों को अब न्यूनतम वेज भी दिया जा रहा है। टीम भावना व स्थानीय जन सहयोग से सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की व्यवस्था रखने की सोच बन जाए, जो कार्य रूप में दिखाई दे। बाहर से आने वाला पर्यटक, तीर्थयात्री, श्रद्धालु कहे की काशी- बनारस साफ-सुथरा और स्वच्छ शहर है। तभी वास्तव में सफाई माने।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Thursday, 13 June 2019
काशी में सफाई व स्वच्छता बने आमजन का स्वभाव- कमिश्नर
Featured Post
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...

-
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...
-
हिंदुस्तान की नज़र_HKN ब्यूरो चीफ जाहिद अली संवादाता मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट जनपद उन्नाव: नगर पालिका के जिम्मेदारों की मनमानी से फैल सकती...
No comments:
Post a Comment