Thursday 13 June 2019

जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा रिश्वत मांगने व न देने पर उत्पीड़न से त्रस्त महिला ने कमिश्नर से दरियाफ्त किया, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश


  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


  • लखनऊ। जीएसटी {वाणिज्य कर} की असिस्टेंट कमिश्नर- खंड 21 सुश्री अंचल अग्रवाल द्वारा रिश्वत मांगने एवं रिश्वत न देने पर उत्पीड़न से त्रस्त महिला ने जीएसटी कमिश्नर के सामने आवाज उठाई।
    आज व्यापार कर मुख्यालय में आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कमिश्नर अमृता सोनी से मिला। जहां उन्होंने महिला व्यापारी से रिश्वत मांगने और रिश्वत न देने पर असिस्टेंट कमिश्नर खंड 21 अंचल अग्रवाल द्वारा महिला व्यापारी का उत्पीड़न करने की शिकायत लिखित रूप में दिया। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने उक्त प्रकरण पर आयुक्त से कार्यवाही करने की मांग की। कमिश्नर अमृता सोनी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ आई महिला व्यापारी की शिकायत पर असिस्टेंट कमिश्नर खंड 21 के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए दिए।
    - व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा :संजय गुप्ता
    प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि आदर्श व्यापार मंडल की प्रदेश उपाध्यक्ष महिला व्यापारी एवं जैन को प्रतिष्ठान की स्वामिनी श्रीमती बिंदु जैन से असिस्टेंट कमिश्नर खंड 21 लखनऊ अंचल अग्रवाल ने 25 हजार की रिश्वत मांगी थी, रिश्वत न देने की दशा पर उनका पंजीयन निरस्त करने की धमकी दिया गया। पीड़ित महिला व्यापारी श्रीमती बिंदु जैन ने बताया कि उनके पास रिश्वत मांगने के सारे साक्ष्य एवं रिकॉर्डिंग मौजूद है। असिस्टेंट कमिश्नर उनको तथा उनके कार्यालय के लोगों को फोन करके बुलाती थी एवं रिश्वत न देने पर रजिस्ट्रेशन निरत करने की धमकी देती थी। उनके प्रतिष्ठान की मात्र इतनी सी गलती थी कि उनकी कर देता सरकारी भुगतान के विलंब के चलते विलंब थी जिसका उन्होंने भुगतान भी कर दिया लेकिन इसके बावजूद रिश्वत न देने की वजह से उनका पंजीयन निरस्त कर दिया।जिसकी शिकायत करने आज आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कमिश्नर अमृता सोनी से मिलकर अंचल अग्रवाल द्वारा व्यापारी उत्पीड़न की शिकायत किया और कड़ी कार्यवाही की मांग की। संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ संगठन के पदाधिकारी एवं भुक्तभोगी महिला व्यापारी श्रीमती बिंदु जैन, परवेश जैन , टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कनौजिया, ट्रांसगोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, लखनऊ उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता शामिल थे।




No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞