Saturday 8 June 2019

इस्तीफा वापस नहीं लेंगे राहुल गांधी


  •  

  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


  • लखनऊ । लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी ने अपना मूड नहीं बदला है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने अभी तक अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया है और न ही लेंगे। साथ ही राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का हो। राहुल गांधी के इस रुख के बाद कांग्रेस विकल्पों पर विचार कर रही है।
    सूत्रों के मुताबिक, एक कार्यकारी अध्यक्ष या पार्टी चलाने के लिए एक ग्रुप बनाया जा सकता है। इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। कांग्रेस 17 जून से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले इस पर अंतिम फैसला करेगी। 
    सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के केरल के वायनाड से लौटते हुए फैसला ले लिया जाएगा। राहुल गांधी वायनाड के दौरे पर हैं। पार्टी ने तीन कार्यकारी अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव दिया था। कहा गया कि उत्तर, दक्षिण और पूर्वी भारत से एक-एक और अगर चौथा अध्यक्ष पश्चिम भारत से चुना जाए तो कोई हर्ज नहीं। उधर अशलम शेर खान पहले ही अध्यक्ष पद पर अपना दवा ठोंक चुके है।


     




No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...