Saturday 8 June 2019

एस0टी0एफ0 को मिली बड़ी सफलता, 10 वर्ष पूर्व डकैती का फरार अपराधी अमर सिंह गिरफ्तार


  •  

  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


  • लखनऊ/गौतमबुद्धनगर । आज दिनांकः 08-06-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को वर्ष 2007 से जालोन की घटना में वांछित चल रहें एवं जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना फसे -2 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 304/19 धारा 307/34/414 भादवि के अभियोग में रूपये 25,000/-का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी अमर सिंह पुत्र नानक राम को गिरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
    गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
    अमर सिंह पुत्र नानक राम उर्फ रामौतार तेली उर्फ ननुआ उर्फ राम विकास निवासी वार्ड नं0 12 सुभाष कस्बा व थाना सोहारू भिवानी हरियाणा।
    गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगीः-
    1- 8.200 कि0ग्राम नशीला पदार्थ (गांजा)
    2- 01 महिन्द्रा बोलेरो गाडी(रंग सफेद) बिना नम्बर की
    3- 500/- रूपया नगद (भारतीय करेन्सी)
    गिरफ्तारी का स्थानः-
    ग्राम नयागाॅव मोड़ थाना क्षेत्र फेस-2 गौतमबुद्धनगर दिनंाक 08-06-2019 समयः लगभग 5.30 बजे।
            ज्ञात हो कि पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, के निर्देशानुसार घुमन्तू जाति के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट गौतमबुद्धनगर को सूचना प्राप्त हुई कि रू0 25,000 का इनामी वांछित अपराधी अमर सिंह नोएडा के दादरी रोड से ग्राम नयागाॅव मोड़ क्षेत्र में अपने परिचित से मिलने आने वाला है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट गौतमबुद्धनगर ने घेराबन्दी कर रू0 25,000 के इनामी वांछित अपराधी अमर सिंह पुत्र नानक राम उर्फ रामौतार तेली उर्फ ननुआ उर्फ राम विकास, उपरोक्त को ग्राम नयागाॅव मोड़ क्षेत्र से समयः लगभग 15.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
    गिरफ्तार अभियुक्त अमर सिंह ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 53 साल है। तथा वह दसवी पास है। बताया कि कुख्यात अपराधी रमेश बावरिया उसका रिश्तेदार है और रमेश बावरिया ने ही उसे अपने गैंग में शामिल किया था और तभी से उसने अपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया था। अभियुक्त अमर सिंह पुत्र नानक राम उर्फ रामौतार तेली उर्फ ननुआ उर्फ राम विकास, के विरूद्व निम्न अभियोगों का पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है। 
    गिरफ्तार अभियुक्त अमर सिंह पुत्र नानक राम के विरूद्ध थाना फैस-2 जनपद गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 385/19 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...