Saturday 8 June 2019

टप्पल कांड : आरएलडी ने कैंडिल मार्च निकाल कर बिटिया को श्रद्वांजलि दी साथ ही हत्यारो के लिए फांसी की मांग की


  •  

  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


  • लखनऊ । अलीगढ में मासूम बच्ची की जघन्य हत्या उ0प्र0 में भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था के मोर्चे पर बडी असफलता है। राज्य की योगी सरकार में पुलिस नकारा साबित हो चुकी है और अपराधियों के हौसले इतने बढ गये हैं कि वह राज्य के सत्तारूढ दल के गमछे व झण्डे का उपयोग कर अपराध को अन्जाम देकर समाज को भयभीत करने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। यह बात मासूम बिटिया को श्रद्वांजलि अर्पित करने के लिए युवा राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आयोजित कैडिल मार्च को सम्बोधित करते हुये युवा रालोद के प्रदेष अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने व्यक्त करते हुये कही।


    अम्बुज पटेल ने कहा कि मासूम बिटिया के हत्यारों को फांसी देेने के साथ घटना की सी0बी0आई0 जांच तथा पीडि़त परिवार को विशेष सहायता प्रदान की जाय। प्रदेश कार्यालय से कैडिल मार्च निकालकर कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा पर पहुचे वहां मासूम बिटिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्वांजलि अर्पित की। कार्यकर्ता रास्ते भर मासूम बिटिया के हत्यारों को फांसी देेने की मांग के नारे लगा रहे थे।
    कैडिल मार्च में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, प्रदेष सचिव बी0एल0प्रेमी, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, युवा रालोद के प्रदेष उपाध्यक्ष, अष्विनी प्रताप सिंह, प्रदेष महासचिव अनिल पटेल एवं अभिषेक बाजपेई, मीडिया प्रभारी मोनिका बिष्ठ, प्रदेष सचिव सुमित सिंह एवं सूरज सिंह, सुरजीत श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विनीत सिंह, प्रमोद शुक्ल, नवल सिंह यादव, अनुराग ब्रिजवाल, रजनीष मिश्रा, मनोज तिवारी, मनोहर मौर्या, श्रीमती रिजवाना, जिलाध्यक्ष बेला प्रसाद राजवंषी आदि रालोद नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...