Saturday 8 June 2019

100 बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में लड़कियों ने फायरिंग प्रशिक्षण लिया


  •  

  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


  • वाराणसी। जीवनदीप शिक्षण समूह के परिसर में चल रहे सौवी बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण के अन्र्तगत वृहस्पतवार से कैडेटो की फायरिंग उदय प्रताप कालेज स्थित शार्ट रेंज पर प्रारम्भ हुयी। कैम्प कंमाडेंट कर्नल मणि पाण्डे ने बताया कि '' इस फायरिंग के अन्र्तगत अंतर निदेशालय शूटिंग प्रतियोगिता हेतु वाराणसी बी ग्रुप की टीम तैयार की जायेगी। शिविर के प्रत्येक कैडेट को फायरिंग का अवसर मिलेगा। '' हवलदार प्रमोद ने कैडेटो को फायरिंग के गुर सिखलाये। आपने कैडेटो को बतलाया कि '' फायरिंग के तीन बुनियादी उसूल है। दुरूस्त पकड, दुरूस्त निशाना और दुरूस्त ट्रेगर आपरेशन। आप हमेशा ये याद रखे निशानेबाजी ईश्वर प्रदत गुण नही है, यह अभ्यास का प्रतिफल है।''


    सायंकालिन सत्र में '' एनसीसी में एक कैडेट को मिलने वाली सुविधाए '' विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में फाक्स कंपनी की सिनीयर डिवीजन की कैडेट पुष्पांजली वर्मा विजेता रही। लडकियों में फाक्स कंपनी की प्रिया विजेता रही। " सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में देश की जनता को जानकारी देना उचित है?'' विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में ब्रेभो कंपनी के अमन मौर्या विजेता रहे। लडकियों में यह स्थान अंजली यादव को प्राप्त हुआ। वालीवाल में सिनीयर डिवीजन में ब्रेभेा और लडकियों में इको कंपनी विजेता रही।


    इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल प्रसेनजीत गुहा, कैप्टन प्रवीण श्रीवास्तव, ले. सारनाथ सिंह, फर््ट आफिसर लाल बहादुर सिंह, र्थड आफिसर शिवचन्द यादव, सूबेदार मेजर हिम्मत सिंह चाहर,सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद, हरपाल सिंह, नायब सूबेदार मलिक, सूर्य कुमार झा,महेश सिंह, बीएचएम राजीव कुमार, सीएचएम हर्ष पति, पीआई स्टाप अनीश मिश्रा एवं धीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। 




No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞