Tuesday 11 June 2019

यूपी कैबिनेट बैठक खत्म हुई, आज 6 प्रस्ताव पास हुए 



  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


  • लखनऊ। यूपी कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है, जिसमें आज 6 प्रस्ताव पास हुए हैं।


    सरकार के प्रवक्ता ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि


    1 - प्रदेश में लघु माइक्रो ग्रेवी की स्थापना हेतु निमवाली 1961 में छठवां संशोधन किया गया है। ताजी बियर के तहत यह संशोधन किया गया है जिसमे होटल में माइक्रो ग्रेवी लगाया गया है जिसमे बियर का उत्पादन होता है देश के 7 राज्यो में ऐसी स्थापना हुआ है ।


    2- पहले इसमें लाइसेंस फीस 25 हजार थी जिसे बढ़ाकर ढाई लाख की गई है ।लाइसेंस नवीनी करण के लिये 2 लाख रुपये लगेंगे। प्रतिदिन 600 लीटर 2.1 लाख लीटर प्रतिवर्ष से अधिक उत्पादन नही होगा। 


    3 - बृद्धा अवस्था पेंशन 400 से बढ़कर 500 रुपये किया जाना है राज्य अंश में 100 रुपये की और वृद्धि की गई है 79 से ऊपर के बुजुर्ग को पहले से ही 500 रुपये पेंशन दी जा रही है। 41 लाख लाभार्थी अभी पेंशन पा रहे है । 1 जनवरी से यह बढ़ा हुआ पैसा लागू होगा।


    प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेसवार्ता में आगे बताया कि


    4 - रायबरेली में एम्स के निर्माण चल रहा है 2020 में निर्माण को पूरा करना है वहाँ जर्जर घर पड़े है उसे घ्वस्त करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा है 76 आवास को ध्वस्त किया जाएगा।


    5 - पीजीआई के डॉक्टरों के एज लिमिट अब 2 साल बढ़ाया गया है अब 35 से 37 साल कर दिया है भर्ती के लिए। 


    6- बेसिक शिक्षा में कक्षा के लिए सहायक शिक्षा के लिए बीटीसी के साथ अब शिक्षकों को बीएड करना होगा। 




No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞