Monday 10 June 2019

SDM बोलीं- ADM हर शाम मांगते हैं चिकन और दारू, न मिलने पर फोन कर लगाते हैं

 


  •  

  • अजब एमपी के गजब अधिकारी.! सरकारीकर्मियों से मांगते हैं चिकन और दारू

  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान











  • गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक एडीएम अपने नीचे के मताहतों से अजीबोगरीब मांग करते थे। एडीएम दिलीप मंडावी हर दिन किसी न किसी कर्मी से अल्कोहल और नॉनवेज की मांग करते थे। इस पर एसडीएम शिवानी गर्ग ने ग्रुप में मैसेज डालकर इसका विरोध किया। उसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए दिलीप मंडावी को वहां से हटा दिया है।





    दरअसल, शिवानी गर्ग ने ऑफिसियल ग्रुप में मैसेज डाला था कि अगर किसी तहसीलदार, आर आई या पटवारी ने मंडावी को शराब या चिकन पहुंचाया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। जैसे ही जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को यह पता चला तो एसडीएम ने ग्रुप में शामिल पटवारी और अन्य सदस्यों को बुलाया और उनके मोबाइल से इसे डिलीट भी करा दिया।







     



    SDM बोलीं- ADM हर शाम मांगते हैं चिकन और दारू, न मिलने पर फोन कर लगाते हैं डांट

    SDM बोलीं- ADM हर शाम मांगते हैं चिकन और दारू, न मिलने पर फोन कर लगाते हैं डाट


     पर लगाते हैं डांट



    एसडीएम शिवानी गर्ग ने कहा हर शाम एडीएम पदाधिकारियों को फोन कर उनसे अल्कोहल और नॉनवेज की डिमांड करते थे। यह मांगें अनुचित थी, पिछले दो-तीन महीने से हमलोगों के द्वारा यह पूरी भी की जा रही थी लेकिन उनकी मांगे बढ़ती जा रही थीं। इसके बाद मैंने व्हाट्स ग्रुप में मैसेज डाला कि ऐसी अनुचित मांगे पूरी करने की जरूरत नहीं है। वह अपने ऊपर दबाव एसडीएम शिवानी गर्ग ने कहा कि जब मागे पूरी नहीं होती तो वे हमलोगों को बिना कारण फोन करके डांटते हैं।













No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...