Tuesday 4 June 2019

मुख्यमंत्री से प्रोन्नत आई0ए0एस0 के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की


  • मुख्यमंत्री से प्रोन्नत आई0ए0एस0 के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट किया 

  • मो० फैज़ान/हिन्दुस्तान की नज़र

  • खनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज यहां लोक भवन में प्रांतीय सिविल सेवा (पी0सी0एस0) संवर्ग से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई0ए0एस0) संवर्ग में प्रोन्नत अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की।


  • मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें सकारात्मक सोच एवं निष्पक्ष भाव से जनता की सेवा करनी होगी। गरीब, कमजोर तथा वंचित वर्गों के हितों के प्रति सचेत व संवेदनशील रहना होगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कार्यहित में किसी प्रकरण का लम्बित रहना उचित नहीं होता। त्वरित निर्णय पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि मामलों का निस्तारण पारदर्शी तथा समयबद्ध ढंग से किया जाना चाहिए।




  • मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे विशाल और विविधतापूर्ण राज्य में अधिकारियों को अपनी क्षमता व दक्षता दिखाने का अवसर मिला है। इसलिए उन्हें सेवा में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए बगैर किसी भेदभाव, दबाव व पक्षपात के कार्य करके एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनानी चाहिए। भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवप्रोन्नत अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि इस संवर्ग के माध्यम से जनता की सेवा करने का अवसर कम लोगों को ही प्राप्त होता है। उन्होंने भरोसा जताया कि नवप्रोन्नत आई0ए0एस0 अधिकारी जनसंवाद के आधार पर कार्य करते हुए प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले प्रोन्नत आई0ए0एस0 अधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल में जितेन्द्र प्रताप सिंह, शुभ्रान्त शुक्ला, अनीता वर्मा, विजय कुमार सिंह, राकेश वर्मा, वन्दना वर्मा आदि सम्मिलित थे।





  • इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल भी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...