Friday 14 June 2019

मुख्यमंत्री ने नहर परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिये



  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत बाणसागर, अर्जुन सहायक, मध्य गंगा नहर परियोजना-2, सरयू नहर आदि सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा सभी परियोजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही, उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र की पहुंज बांध स्पिलवे, पहाड़ी आधुनिकीकरण परियोजना तथा जमरार बांध परियोजना की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
    अधिकारियों को नहर परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य है। इसके दृष्टिगत, कृषकों को बेहतर सिंचाई सुविधा प्राप्त हो। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों को पूरा करने में जिला प्रशासन का सहयोग लें। उन्होंने सिंचाई हेतु भूमि अधिग्रहीत करने के लिए अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों की सिल्ट सफाई 30 जून, 2019 तक पूरी करा ली जाये। कनहर सिंचाई परियोजना की प्रगति जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इसे शीघ्र पूर्ण करा लिया जाये।
    इस अवसर पर प्रमुख सचिव सिंचाई श्री टी0 वेंकटेश ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई येाजना से वित्त पोषित बाण सागर नहर परियोजना द्वारा 01 लाख 50 हजार 132 हेक्टेयर सिंचन क्षमता सृजित की गई है। इसी प्रकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र की वर्षाें से लम्बित 07 परियोजनाओं को पूर्ण किया गया है। इसके माध्यम से 26 हजार 264 हेक्टेयर सिंचन क्षमता सृजित की गयी है तथा 70 हजार लोगों को 3.49 एम0सी0एम0 पेयजल प्राप्त हो रहा है।
    इस अवसर पर बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह, सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...