Friday 14 June 2019

मुख्यमंत्री की मंशानुसार जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु एलआईयू कार्यालय पुलिस कार्यालय में शिफ्ट


  •  

  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


  • लखनऊ। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की मंशानुसार जन समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) कार्यालय जवाहर भवन से पुलिस कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है। 
            मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की मंशा अनुसार जन समस्या जैसे सचिवालय हेतु पास, पत्रकारों का वेरीफिकेशन, पासपोर्ट, छात्रों का चरित्र वेरीफिकेशन एवं अन्य जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने जवाहर भवन स्थित एलआईयू कार्यालय का मुआयना कर 24 घंटे में कार्यालय को जवाहर भवन से पुलिस कार्यालय नबीउल्लाह रोड स्थानांतरित करने का आदेश दिया।  
            एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी आज अचानक एलआईयू कार्यालय पहुंचे, जहाँ कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, उनके खिलाफ रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। देखा गया है कि एलआईयू के कई कार्यो की समय सीमा निर्धारित ना होने के कारण जनता को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिसको दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा एडिशनल एसपी एलआईयू को प्रत्येक दफ्तर की प्रत्येक सेवा का सिटीजन चार्टर बनाने का भी  निर्देश दिया। 


     



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...