Friday 14 June 2019

झारखंड में बड़ा नक्सली हमला, अफसर समेत पांच पुलिसकर्मी शहीद


हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


 


झारखंड के सरायकरेला जिले में पुलिस टीम पर नक्सली हमला हुआ है। हमले में एक अफसर समेत पांच पुलिसकर्मियों की जान चली गई है। शुक्रवार शाम सरायकेला-खरसावां जिले के कुकुडू में ये हमला तब हुआ जब पुलिस की ये टीम गश्त पर निकली थी। इस दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी कर पुलिसकर्मियों की जान ले ली और उनके हथियार भी लूट कर ले गए।


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस टीम स्थानीय बाजार में जायजा लेने के लिए निकली थी। तभी दो बाइक पर सवार होकर आए नक्सलियों ने सभी पुलिसकर्मियों को घेर लिया और गोलीबारी कर दी। इसके बाद उनकी बंदूकें भी लूट लीं और फरार हो गये।


सुरक्षाबलों पर दो दिनों के भीतर ये दूसरा बड़ा हमला है। जिसमें पांच से ज्यादा जवानों की जान गई है। बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया था। अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसएचओ भी घायल हुए थे, जिनका इलाज चल रहा है।



No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞