Friday 14 June 2019

आज की प्रमुख खबरें




 


  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान

  •  

  • रेलवे की बड़ी कार्रवाई, 33 लाख के टिकटों के साथ 387 दलाल⛓ गिरफ्तार* - अवैध रूप से टिकटों की कालाबाजारी कर रहे 387 दलालों को राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि इनके पास से लगभग 33 लाख के टिकट जब्‍त किए गए हैं।

  • सरकार का नया आदेश, अब भारतीय🇮🇳 भाषाओं में देने होंगे सभी टीवी शोज के टाइटल* - केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को टीवी चैनलों को लेकर नया आदेश जारी किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टीवी सीरियलों की शुरुआत और अंत में दिए जाने वाले टाइटलों को भारतीय भाषाओं में भी दिए जाने का आदेश जारी किया है। 

  • डॉक्टरों की हड़ताल पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार से मांगा🗣 जवाब* - पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर से मारपीट की घटना के बाद चार दिन से डॉक्टर हड़ताल पर हैं, जिससे मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसको लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार से जवाब मांगा है।

  • 30 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए शब्बीर सहित 3 अलगाववादी नेता* - अलगाववादी नेता मसरत आलम, शब्बीर शाह और आसिया अंद्राबी की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक दिल्ली की पटियाल हाउस कोर्ट ने बढ़ा दी है। इन तीनों अलगाववादी नेताओं पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के इशारे पर जम्मू- कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए टेरर फंडिंग करने का आरोप है। दि

  • ल्ली बना देश का 100% बगैर बारिश वाला पहला राज्य, 1 जून से नहीं हुई 🌧बारिश* - इस साल दिल्ली में कम से कम पिछले तीन दशकों में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में 1 जून से 13 जून तक बारिश नहीं हुई। इस वजह से देश में 100 फीसदी गैर बारिश बाला पहला राज्य बन गया है। 

  • दिग्विजय सिंह की जीत का दावा करने वाले मिर्ची बाबा ने डीएम से जल समाधि की इजाजत मांगी* - मिर्ची बाबा ने दावा किया था कि इस चुनाव में दिग्विजय सिंह की जीत जरूर होगी, अगर ऐसा नहीं होता है तो वह समाधि ले लेंगे। ऐसे में चुनाव में दिग्विजय सिंह की हार के बाद मिर्ची बाबा भोपाल के जिलाधिकारी से समाधि की इजाजत मांगी है*

  • इस शहर की आईटी कंपनियों ने अपने स्टॉफ से कहा- ऑफिस में पानी नहीं है, घर से काम कीजिए* - चेन्नई के ओल्ड महाबलीपुरम में स्थित आईटी कंपनियों ने अपने स्टॉफ को घर से काम करने के लिये कहा है क्योंकि ऑफिस की बिल्डिंग में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसकी वजह से ऑफिस को ऑपरेट करने में दिक्कत हो रही है। कंपनी ने अपने आईटी के कर्मचारियों से कहा कि वो अपनी सुविधानुसार कहीं से भी काम कर सकते हैं।

  • निचली जाति के लड़के ने किया रेप, तो पंचायत ने पीड़िता के शुद्धिकरण के लिए रखी ये शर्त* - 

  • आधार को वोटर आईडी से लिंक कर फर्जी वोटिंग पर लगाई जा सकती है लगाम* - चुनाव आयोग 12 अंकों के बायोमैट्रिक नंबर को वोटर आईडी से जोड़ने के पक्ष में है और आयोग ने इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की राय मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज विक्रमजीत सेन ने चुनाव आयोग को सुझाव दिया है कि आधार को वोटर आईडी से लिंक करना आवश्यक है ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा एक से अधिक बार वोटिंग (फर्जी वोटिंग) पर लगाम लगाई जा सके।

  • प्रशांत किशोर तमिलनाडु में एआईएडीएमके के लिए कर सकते है काम* - आंध्र प्रदेश में सीएम जगन मोहन रेड्डी के लिए विधानसभा चुनाव में सफल चुनाव प्रचार करने के बाद जेडीयू उपाध्यक्ष और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की फर्म इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी(आईपीएसी) कई पार्टियों के संपर्क में है। इसमें तमिलनाडु में सत्तारुढ़ पार्टी एआईएडीएमके भी शामिल है। 

  • अगले कुछ घंटों में देश के 5 राज्‍यों के 60 शहरों में आ सकता है आंधी-तूफान* - भारतीय मौसम विभाग के ताजे बुलेटिन में कहा गया है कि देश के 5 राज्यों की 60 शहरों में आज और कल आंधी-तूफान आ सकता है या भारी बारिश हो सकती है। इसमें उत्तर-प्रदेश, मध्य-प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक व छत्तीसगढ़ राज्यों के शहर शामिल है। 

  • बीजेपी को घेरने के लिए ममता बनर्जी ने चला नया दांव* - पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ टीएमसी और बीजेपी के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंदिता लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में बीजेपी को मात देने के लिए ममता बनर्जी ने बंगाली कार्ड खेला है। ममता ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि, बंगाल में रहना है तो बांग्ला भाषा बोलनी होगी। 

  • इलाज के लिए नहीं थे पैसे, इसलिए मां ने 7 महीने की मासूम को मार दिया* - मध्य प्रदेश के खंडवा इलाके के गांव में एक महिला ने अपनी 7 महीने की बेटी को इसलिए मार दिया क्योंकि वो लगातार बीमार चल रही थी। महिला के पास बच्ची के इलाज के लिए पैसे नहीं थे। बताया जा रहा कि महिला ने गरीबी और मुफलीसी के चलते ये कदम उठाया। 

  • दिल्ली में पेट्रोल का भाव 5 महीने के निचले स्तर पर, गिरावटजारी* - पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं। दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 70.18 रुपए लीटर मिलने लगा है और डीजल 64.17 रुपए प्रति लीटर बिकने लगा है।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...