Friday 7 June 2019

ढाई साल की बच्ची की जघन्य हत्या ने हिला कर रख दिया, यह कैसा समाज बना रहे हैं हम - प्रियंका गांधी


  •  

  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


  • नई दिल्ली/लखनऊ। अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में पूरे देश में माहौल गरमा गया है। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, 'अलीगढ़ में छोटी सी बच्ची की हत्या से यूपी हैरान है और मैं परेशान हूं। कोई इंसान किसी बच्चे के साथ इतनी निर्दयता कैसे कर सकता है? इस भयानक अपराध में बिना सजा दिए नहीं छोड़ा जा सकता। यूपी पुलिस को न्याय करने के लिए तेजी से काम करना होगा जिससे हत्यारे पकड़े जाएं।' वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। 
    बता दें कि यूपी के अलीगढ़ में टप्पल इलाके में ढाई साल की बच्ची की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कहा था, 'हम इस मामले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत करेंगे और इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजेंगे.' यहां एक ढाई साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और फिर क्षत-विक्षत शव को कूड़े में फेंक दिया गया था। इतनी घिनौनी और भयावह वारदात के पीछे की वजह महज 10,000 रुपये है। मृत बच्ची के पिता ने 10,000 रुपये का कर्ज लिया था। जब वो उसे नहीं चुका पाया तो आरोपियों ने बच्ची को अगवा कर लिया। तीन दिन बाद घर के पास के कूड़ाघर में बच्ची का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की हत्या गला घोटकर की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।




No comments:

Post a Comment

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞

यूपी में पुलिस VS वकील, धमकी के बाद हटाए गए लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल।

हिन्दुस्तान की नज़र - 📰 जनता से सत्ता तक हर खबर... Updated at: 22 Jul 2024 09:36 AM लखनऊ में पुलिस और वकील एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है...

Hindustan Ki Nazar - HKN 🗞