Saturday 27 July 2019

लो0नि0वि0 की निर्माणाधीन परियोजनाओं में पारदर्शिता पर दिया जा रहा है जोर - केशव मौर्या 

 


मो फैजान/हिंदुस्तान की नज़र

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मार्ग निर्देशन में लोक निर्माण विभाग प्रदेश की सड़कों के उच्चस्तरीय रखरखाव एवं गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता व गतिशीलता के साथ कर रहा है। निर्माणाधीन कार्यों/परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने के साथ ही कार्यों का लगातार अनुश्रवण व समीक्षा की जा रही है, यही नही निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता परखने के लिए परियोजनाओं का निरीक्षण व परीक्षण भी लगातार किया जा रहा है।


      लो0नि0वि0 विभागाध्यक्ष वी0 के0 सिंह के मुताबिक कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लो0नि0वि0 में ई-रजिस्ट्रेशन, ई-एम0बी0, ई-बिलिंग, ई-डिमाण्ड, ई-एलाटमेन्ट को आॅन लाइन करने के लिए चाणक्य एवं विश्वकर्मा नाम के 2 बड़े साफ्टवेयर लागू हैं।


       सामान्य जनता की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग एक टोल फ्री हेल्पलाइन नं0 18001215707 तथा सोशल ऐप, व्हाट्सप नं0 7991995566 जारी किया गया, जिसके माध्यम से प्राप्त प्रकरणों पर भी त्वरित कार्यवाही की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...