Thursday, 13 June 2019

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया


  • हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान


  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व राज्य सभा सांसद राजनाथ सिंह 'सूर्य' के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
            आज यहां जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनाथ सिंह 'सूर्य' ने हमेशा जन सरोकारों को प्राथमिकता दी। उन्होंने अपनी कलम के माध्यम से जन हित और समाज हित से जुड़ें मुद्दों को निर्भीकता और निष्पक्षता से व्यक्त किया। राजनाथ सिंह 'सूर्य' ने पत्रकार के तौर पर विभिन्न समाचार पत्रों में कार्य किया। वे एक समाचार पत्र के संपादक भी रहे थे। स्तंभकार के रूप में उनकी विशिष्ट पहचान थी। स्व0 'सूर्य' के निधन से पत्रकारिता जगत को हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है।
           मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए स्व0 राजनाथ सिंह 'सूर्य' के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...