- हिन्दुस्तान की नज़र/मो० फैज़ान
लखनऊ 08 जून। एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद सीतापुर से रू
0 25,000/- का इनामी अपराधी मकबूल पुत्र सुफी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- मकबूल पुत्र सुफी सिकन्दर, नि0 इस्माइलनगर, थाना-मितौनी, जनपद लखीमपुर खीरी।विभिन्न जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के गिरफतारी के सम्बन्ध में अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आलोक सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के निर्देशन में निरीक्षक विनय गौतम के नेतृत्व नेें इनामी अपराधी मकबूल जिस पर रूपये 25,000/- का ईनाम घोषित है, जो थाना विसवाॅ, जनपद सीतापुर के मु0अ0सं0 418/2018 धारा 395 भादवि व थाना मितौली, जनपद-खीरी के मु0अ0सं0 43/18 धारा 395, 397, 412 भादवि में वांछित चल रहा है, को घेराबन्दी कर आज सायंकाल गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना विसवाॅ, जनपद सीतापुर के मु0अ0सं0 418/2018 धारा 395 भादवि में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
Saturday, 8 June 2019
एस0टी0एफ0 ने 25,000/- का इनामी अपराधी मकबूल पुत्र सुफी को गिरफ्तार किया
Featured Post
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...

-
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...
-
हिंदुस्तान की नज़र_HKN ब्यूरो चीफ जाहिद अली संवादाता मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट जनपद उन्नाव: नगर पालिका के जिम्मेदारों की मनमानी से फैल सकती...
No comments:
Post a Comment