Wednesday 20 January 2021

जनपद उन्नाव:पुरवा पूर्व विधायक उदयराज यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन में 2022,साइकिल की जीत का एलान कर दिया।

हिंदुस्तान की नज़र_HKN 
ब्यूरो चीफ जाहिद अली 
मोहसिन खान की रिपोर्ट

जनपद उन्नाव :पुरवा पूर्व विधायक उदयराज यादव ने  कार्यकर्ता सम्मेलन 22 में सायकिल की जीत का एलान कर दिया।उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की  वही पूरे भाषण में यादव ने मौजूदा विधायक को निशाने पर रखा।

                      अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो की फेहरिस्त लेकर आये पूर्व उदयराज यादव ने मौजूदा विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि वह घोषणा तीन सैकड़ा सड़कों के निर्माण की करतें है मगर अब तक 30भी नही बनी हैरत तो यह कि सड़को की गड्ढा भराई भी नही हुयी।सड़के कैसी है बताने की जरूरत नहीं हैरानी की बात यह कि जो सड़क उन्होंने स्वीकृत कराई थी माननीय उसे अपनी बताकर गाल बजा रहें हैं।उन्होंने कहा कि हर 1 किमी पर प्राइमरी डेढ़ किमी पर जूनियर विद्यालय बनवाये कन्याओं की उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय खुलवाया विकास हर तरफ दिखता था आज क्या हो रहा है बताने की जरूरत नहीं है।पूर्व विधायक ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले मैन अपने कार्यकाल में 100 बेड का अस्पताल बनवाया था जो चार साल बाद शुरू नहीं हो पाया।बेहतर बिजली व्यवस्था को लेकर यादव ने कहा कि 132 केवीए सहित दर्जनों उप केंद्रों की स्थापना करवाई उन्होंने सवाल किया कि गाल बजाने और झूठ फैलाने से कुछ नहीं होगा।

          उन्होंने मौजूदा विधायक को हर मोर्चे पर फेल करार दिया और लोगों से 22 में  बाइसकिल को बम्पर वोटों से जिताने की अपील l कांग्रेश छोड़ सपा में शामिल हुईं पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने भी 22 में सपा की सरकार बनने का दावा किया।सम्मेलन को ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत, शिवबहादुर पटेल,आशीष पटेल गोलू आदि ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर नीरज यादव,रमेश गुप्त,सर्वेश सोनकर,हरिकेश यादव,मो0आसिफ,पुरवा  पूर्व विधायक उदयराज यादव ने  कार्यकर्ता सम्मेलन 22 में सायकिल की जीत का एलान कर दिया।उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की  वही पूरे भाषण में यादव ने मौजूदा विधायक को निशाने पर रखा।

                      अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो की फेहरिस्त लेकर आये पूर्व उदयराज यादव ने मौजूदा विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि वह घोषणा तीन सैकड़ा सड़कों के निर्माण की करतें है मगर अब तक 30भी नही बनी हैरत तो यह कि सड़को की गड्ढा भराई भी नही हुयी।सड़के कैसी है बताने की जरूरत नहीं हैरानी की बात यह कि जो सड़क उन्होंने स्वीकृत कराई थी माननीय उसे अपनी बताकर गाल बजा रहें हैं।उन्होंने कहा कि हर 1 किमी पर प्राइमरी डेढ़ किमी पर जूनियर विद्यालय बनवाये कन्याओं की उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय खुलवाया विकास हर तरफ दिखता था आज क्या हो रहा है बताने की जरूरत नहीं है।पूर्व विधायक ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले मैन अपने कार्यकाल में 100 बेड का अस्पताल बनवाया था जो चार साल बाद शुरू नहीं हो पाया।बेहतर बिजली व्यवस्था को लेकर यादव ने कहा कि 132 केवीए सहित दर्जनों उप केंद्रों की स्थापना करवाई उन्होंने सवाल किया कि गाल बजाने और झूठ फैलाने से कुछ नहीं होगा।

          उन्होंने मौजूदा विधायक को हर मोर्चे पर फेल करार दिया और लोगों से 22 में  बाइसकिल को बम्पर वोटों से जिताने की अपील l कांग्रेश छोड़ सपा में शामिल हुईं पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने भी 22 में सपा की सरकार बनने का दावा किया।सम्मेलन को ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत, शिवबहादुर पटेल,आशीष पटेल गोलू आदि ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर नीरज यादव,रमेश गुप्त,सर्वेश सोनकर,हरिकेश यादव,मो0आसिफ,मोहसिन रजा,पुत्ती सिंह,दिलीप कृष्णा सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील रावत ने किया। छात्र सभा  जिला सचिव मोहसिन खान रजा,पुत्ती सिंह मोहसिन खान उर्फ शिबू,दिलीप कृष्णा सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील रावत ने किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जौनपुर जिले के जमीन पकड़ी एवम् कोहडे ग्राम सभा में मौन धारण कर एवम् कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि ...